IPL 2021 DC vs SRH: Natrajan Tested Positive, match to go ahead as scheduled | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-22 110

Big news from IPL 14 as the old enemy is back again. Yes, Corona has once again hit the entry in the match between Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad today. Sunrisers Hyderabad fast bowler T Natarajan has been found to be Corona positive. After T Natarajan's corona report came positive during the Kovid 19 test, he was immediately put in isolation. Not only this, it is being told that 6 colleagues who came in contact with him have also been isolated.

आईपीएल 14 से एक बड़ी खबर क्युकी पुराना दुश्मन फिर से लौट आया है। जी हां आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में एक बार फिर कोरोना ने एंट्री मार ली है। सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोविड 19 टेस्ट के दौरान टी नटराजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तुरंत आइसोलेशन में डाल दिया गया है। इतना ही बल्कि ऐसा बताया जा रहा है की उनके संपर्क में आने वाले 6 साथियों को भी आइसोलेटेड कर दिया गया है।




#IPL2021 #TNatrajan #COVID19